Amar Singh

0

HIT ** (News Rating Point) 04.04.2015

इस सप्ताह आज़म खां, रामगोपाल यादव, जया बच्चन और अरविन्द केजरीवाल पर पत्रकारों से अपनी राय करने की वजह से चर्चा में रहे अमर सिंह. अखबारों और चैनलों ने अपने-अपने एंगिल से अमर सिंह के बयानों को रखा. इसी वजह से अमर सिंह मीडिया में चर्चा का मुद्दा बने.

पूर्व सांसद और आरएलडी नेता अमर सिंह ने सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. आजम खां से अपने मतभेद होने से इंकार किया है। उन्होंने साफ कहा कि आजम से उनका कोई बैर नहीं है, समाजवादी पार्टी में मेरा मतभेद सिर्फ प्रो.राम गोपाल यादव से है। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि उनका मतभेद क्यों है/ उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में सपा मुखिया मुलायम और मुख्यमंत्री अखिलेश से हुई मुलाकात को निजी बताते हुए कहा कि वह पांच घंटे उनके साथ रहे और वह सपा प्रमुख और सीएम से नहीं बल्कि अपने भाई और भतीजे से मिले थे। नवभारत टाइम्स​

​ कभी आजम के कट्टर सियासी दुश्मन माने जाने वाले पूर्व सांसद अमर सिंह अब उनके प्रति नरम दिख रहे हैं लेकिन सपा महासचिव राम गोपाल यादव के प्रति उनकी तल्खी अब भी बरकरार है। अमर सिंह ने यहां शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आजम खां से अब उनके कोई मतभेद नहीं हैं। लेकिन उन्होंने यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं दिखाई कि राम गोपाल यादव से उनका विवाद है। उन्होंने कहा, राम गोपाल उनका विरोध करते हैं, इसकी उन्हें परवाह भी नहीं है। इशारों-इशारों में उन्होंने राम गोपाल पर निशाना साधते हुए कहा, अखिलेश सरकार अच्छा काम कर रही है, लेकिन सपा प्रवक्ताओं की फौज इसका प्रचार नहीं कर पा रही है। दुष्प्रचार ज्यादा हो रहा है। सपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए अमर ने कहा, वह मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने नहीं आए थे बल्कि अपने भाई व भतीजे से मिलने आए थे। इनके साथ उनके पारिवारिक रिश्ते थे, हैं और आगे भी रहेंगे। दैनिक जागरण

आज़म से बैर नहीं, रामगोपाल से मतभेद: अमर  हिंदुस्तान

​ ​अमर सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्‍होंने मुलायम और अखिलेश यादव से मुलाकात की है। उनका कहना है कि इस मुलाकात को सियासी रंग नहीं दि‍या जाए। उन्‍होंने कहा कि‍ वे मुलायम और अखिलेश से नहीं बल्कि अपने भाई और भतीजे से मिले हैं। मुलायम और अखिलेश से उनके घरेलू संबंध हैं। -​ दैनिक भास्कर

​सपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए अमर ने कहा, वह मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने नहीं आए थे बल्कि अपने भाई व भतीजे से मिलने आए थे। इनके साथ उनके पारिवारिक रिश्ते थे, हैं और आगे भी रहेंगे। -​ अमर उजाला ​

​As the infighting within the Aam Aadmi Party (AAP) intensified with allegations and counter allegations, former Samajwadi Party leader Amar Singh on Saturday backed Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and said that a negative campaign has been launched against the latter. – Business Standard

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here