Abid Raza Khan UP Budaun

0

FLOP **** (News Rating Point) 15.10.2016
बदायूं सदर से सपा के निलंबित विधायक आबिद रजा और उनके प्रतिनिधि अजहर सिद्दीकी के खिलाफ अपहरण और रंगदारी के आरोपों में केस दर्ज किया गया है. एसएसपी सुनील सक्सेना के मुताबिक बिनावर इलाके के कुतुबपुर थरा गांव निवासी किसान निहालउद्दीन का कहना है कि 2014 में उसके बेटे पप्पू के खिलाफ एक झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया गया था. मुकदमे से बेटे को बचाने के लिए वह अपने बेटे और भतीजे के साथ विधायक आबिद रजा के घर गया था. किसान का आरोप है कि विधायक रजा और उनके प्रतिनिधि अजहर ने उससे पार्टी फंड के नाम पर 25 लाख रुरये मांगे, जिसे देने के बाद बेटे का नाम मुकदमे से निकलवाने का आश्वासन दिया. किसान का आरोप है कि रजा और अजहर ने उसके बेटे पप्पू को कमरे में बंद कर दिया और 25 लाख की मांग की. 28 नवंबर 2014 को आबिद रजा ने 20 लाख रुपये ले लिए और पांच लाख रुपये अजहर को दिलवा दिए. इसके बाद पप्पू को छोड़ दिया. फिर भी पुलिस बेटे को गिरफ्तार करने का दबाव भी बनाने लगी. पीड़ित का आरोप है कि 16 मई 2015 को जब वह पैसे मांगने गया तो विधायक आबिद रजा और अजहर ने गोली मारने की धमकी दी. एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते एसपी सिटी अनिल यादव ने सदर कोतवाल को साक्ष्य के आधार पर जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए थे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here