Abrar Ahmad Samajwadi Party UP Isauli

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-abrar-ahmad-samajwadi-party-up-isauli/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP *** (News Rating Point) 02.07.2016
अपने क्षेत्र की स्थानीय राजनीति और झगड़े की वजह से इसौली के विधायक अबरार अहमद चर्चा में रहे. सुलतानपुर में रोजा इफ्तार पार्टी को लेकर सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक आमने-सामने आ गए. नवभारत टाइम्स ने लिखा कि इसौली के विधायक अबरार अहमद ने जिलाध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह पर रैकेट चलाने तक का आरोप लगा डाला. इसका ऑडियो वायरल होने के बाद से सपा में हड़कंप मचा हुआ है. सुलतानपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने अपने आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी की थी. इसमें डीएम व एसपी सहित यहां के पांचों विधायकों को न्योता दिया गया था. पार्टी में डीएम व एसपी नहीं आए और विधायकों में केवल अरुण वर्मा शामिल हुए. अगले ही दिन इसौली के विधायक अबरार अहमद की इफ्तार पार्टी थी. इसमें डीएम, एसपी भी शामिल हुए. इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विधायक अबरार के रोकने पर डीएम, एसपी उनके बुलावे पर नहीं आए. वह इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और नेताजी से करेंगी. विधायक अबरार ने कहा कि ऊषा सिंह अपने पति के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य के यहां टिकट मांगने गई थीं. मैंने ही उन्हें पार्टी जॉइन कराई और सबसे कम पैसा लेकर अध्यक्ष बनवाया. एमएलए ने आरोप लगाया कि ऊषा कार्यकर्ताओं में पैसे बांट रही हैं. उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पर रैकेट चलाने तक का आरोप लगाया. अबरार ने लम्भुआ के विधायक संतोष पांडेय पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के प्रभारी थे. उन्होंने पैसा लेकर चार वोट बीजेपी समर्थित मोनू सिंह को दिलवाए. जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यकर्ताओं में पैसे बांट रही हैं. मैंने ही उन्हें पार्टी जॉइन कराई थी, वे तो स्वामी प्रसाद मौर्य से टिकट मांगने गई थीं. अब वे मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रही हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here