Ajit Singh RLD

0

HIT * (News Rating Point) 21.02.2014
लोकसभा चुनाव में पूरी तरह साफ़ हो चुके राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह एक अरसे बाद चर्चा में आये. लखनऊ के उनके दौरे को मीडिया ने हाथोंहाथ लिया और खबरों में उन्हें स्थान दिया. 17 फरवरी को अमर उजाला ने छापा- पूर्व शिक्षा मंत्री और नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मसूद और पूर्व कांग्रेस विधायक शिवकरन सिंह समेत कई नेता सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए. रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने उनका स्वागत करते हुए सपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है. सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. भाई-भतीजे मिलकर प्रदेश को लूट रहे हैं. मीडिया से मुखातिब अजित सिंह ने कहा कि राजनीति में एक साल में बड़ा परिवर्तन आया है. अभी और बदलाव आएंगे. वोटरों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. दलों के सामने चुनौतियां भी बढ़ी हैं. दिल्ली का चुनाव नए ढंग से लड़ा गया. हो सकता है, कुछ लोग सुनहरे सपने दिखाकर जीत जाएं लेकिन यह लंबे समय तक नहीं चलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने भी खूब सपने दिखाए थे. दैनिक जागरण -डॉ मसूद अहमद सहित कई नेता रालोद में शामिल. अजीत सिंह ने कहा अभी किसी से गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं. बसपा से विधान परिषद् में सहयोग पर कहा कि वह विधान परिषद् के लिए था और अब विधान सभा चुनाव के समय देखा जाएगा . नवभारत टाइम्स- अजीत सिंह ने लखनऊ में अखिलेश सरकार पर बड़ा हमला बोला. अजित ने कहा- भाई-भतीजे मिलकर लूट रहे हैं यूपी. रालोद प्रमुख ने कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. हिंदुस्तान- यूपी में सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं:अजित. हिंदुस्तान की एक और खबर- पहले रालोद की मजबूती फिर गठबंधन. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में पंकज शाह ने अजित सिंह का एक इंटरव्यू किया- I don’t see the Janata Parivar happening: Ajit- His party decimated convincingly in Lok Sabha elections last year, Rashtriya Lok Dal chief Ajit Singh continues to struggle for political space in UP where assembly elections are due in two years. Singh, a known opportunist and a master of alliances with one political party or the other , tells TOI that his party will try to revamp itself and adjust to the time of political turmoil which, he says, is likely to heighten further.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here