Aman Mani Tripathi Samajwadi Party UP

0

FLOP ***** (News Rating Point) 26.11.2016
सपा नेता अमन मणि त्रिपाठी इस सप्ताह अपनी गिरफ्तारी के चलते चर्चा में रहे. शुक्रवार की शाम पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को दिल्ली में सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने अमनमणि को उनकी पत्नी सारा सिंह की संदिग्‍ध मौत मामले में गिरफ्तार किया. अमनमणि को समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गोरखपुर के महाराजगंज जिले की नौटवाना सीट से मैदान में उतारा है. ऐसे में सारा सिंह की मां ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मांग की है कि वे अमनमणि त्रिपाठी को पार्टी से बाहर निकाल फेंके. गोरखपुर के रहने वाले अमनमणि ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जुलाई 2013 में लखनऊ की रहने वाली सारा से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. सारा की मौत सिरसागंज में 9 जुलाई 2015 को अमनमणि के साथ दोपहर में कार से लखनऊ से दिल्ली जाते वक्त हुई थी. घटना के बाद अमनमणि ने सारा के घरवालों को बताया था कि उसकी मौत सड़क हादसे में हुई है. बाद में जांच में पता चला कि गाड़ी चला रहे अमनमणि को खरोंच भी नहीं आई थी. मामला संदिग्ध मानकर सारा की मां सीमा सिंह ने हत्या का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. इसके बाद में राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सीबीआई जांच में अमरमणि त्रिपाठी की भूमिका संदिग्ध पाकर उन्हें शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here