Amar Singh

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Amar_Singh_%28politician%29″ target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT ***** (News Rating Point) 18.06.2016
इस सप्ताह राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए सांसद अमर सिंह उत्तर प्रदेश में खुलकर सक्रिय नज़र आने की वजह से चर्चा में रहे. सपा के कोटे से राज्यसभा सांसद बने अमर सिंह ने मथुरा मुद्दे पर मोर्चा संभाल लिया. अमर पार्टी और शिवपाल के समर्थन में खुलकर बोले और मथुरा कांड का पूरा ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा और प्रदेश सरकार की कार्रवाई को सही बताया. इसके साथ ही इस मुद्दे पर अमर ने पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मथुरा सांसद हेमा मालिनी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती पर निशाना साधा. नवभारत टाइम्स ने लिखा कि अमर ने कहा कि संसदीय क्षेत्र होने के बाद भी हेमा मालिनी ने मथुरा में हो रहे जमावड़े पर केन्द्र या राज्य सरकार को कोई पत्र नहीं लिखा. हेमा मालिनी के बाद अमर सिंह के निशाने पर राजनाथ सिंह थे. उन्होंने कहा कि मथुरा में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड से नक्सली आए, तो क्या उसकी जानकारी आईबी को नहीं थी. गृह मंत्रालय को इसकी जानकारी होनी चाहिए थी. प्रदेश सरकार को इसकी कोई सूचना केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों की तरफ से नहीं दी गई. अमर ने मध्य प्रदेश में व्यापमं में हुई हत्याओं, हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के मुद्दे पर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी इन मुद्दों पर कभी इस्तीफा नहीं मांगती, क्योंकि उन राज्यों में उसकी सरकार है. हिंदुस्तान ने लिखा कि लंबे अरसे बाद समाजवादी पार्टी में लौटे अमर सिंह का असर पार्टी में आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ने लगा है. वह अब पुरानी भूमिका में लौटते दिख रहे हैं. उनकी ओर से अखिलेश सरकार का मजबूती से बचाव व भाजपा- बसपा के हमलों का माकूल जवाब भी दिया जाने लगा है. समाजवादी पार्टी में अमर सिंह व बेनी प्रसाद वर्मा की वापसी के बाद अब आन्तरिक समीकरणों में बदलाव दिखना तय माना जा रहा है. खास बात है कि सपा और रालोद गठजोड़ की पैरोकारी करने में यूपी प्रभारी शिवपाल व अमर सिंह सबसे आगे हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=RfgO6CzR1_0″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=WxXhfN3OGqs” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=iwsoxQnrdAg” width=”400″ height=”300″]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here