Amit Shah BJP

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-amit-shah-bjp” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT 1/2* (News Rating Point) 14.05.2016
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले साधु-संतों के साथ क्षिप्रा नदी डुबकी लगाने की वजह से चर्चा में रहे. यहाँ सिंहस्थ कुंभ के मौके पर बुधवार को समरसता स्नान का आयोजन किया गया था. दलित समाज के सरपंच से लेकर सांसद भी इस स्नान में शामिल हुए. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने भी शाह के साथ डुबकी लगाई. समरसता स्नान में कई अखाड़ों के गैर दलित महामंडलेश्वरों ने भी शिरकत की, लेकिन बीजेपी का फोकस दलित साधु–संतों पर ही रहा. पार्टी ने ताल ठोक कर कहा भी कि दलित समाज सदियों से छुआछूत और गैर बराबरी का शिकार रहा है. उसका यह आयोजन उनमें आत्मविश्वास की नई ताकत पैदा करेगा. स्नान के बाद समरसता भोज का भी आयोजन हुआ. अखबारों ने लिखा कि इस आयोजन के राजनीतिक निहितार्थ हैं. पहली वजह, हैदराबाद के रोहित वेमुला कांड के बाद बीजेपी की दलित विरोधी छवि पुख्ता हुई, वह अपनी छवि को तोड़ना चाहती है. दूसरी, एमपी में अनुसूचित जाति-जनजाति को कांग्रेस का परम्परागत वोटर्स माना जाता है, बीजेपी इस वोट बैंक को अपने पाले में लाना चाहती है. तीसरी वजह, यूपी-पंजाब विधानसभा चुनाव में भी दलित वोटर्स महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में बीजेपी दलित वोटर्स की सहानुभूति हासिल करना चाहती है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=yhoRPMMVZok” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=N95qEHQxkSM” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=0mezup5wNvI” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here