Amit Shah BJP

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 30.05.2015
भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने पर अपनी सरकार की तारीफ़ करने और पूर्ववर्ती यूपीए सरकार को आड़े हाथों लेने के चलते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चर्चा में रहे. इस सप्ताह मोदी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जैसे अहम मुद्दों को सुलझाने के लिए पार्टी को संसद में दो तिहाई बहुमत चाहिए. उनसे पूछा गया था कि मोदी सरकार के एक साल होने के बाद भी पार्टी के अहम मुद्दों पर कोई प्रगति नहीं हुई है. अमित शाह ने कहा कि किसी प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी केवल उनकी निजी ईमानदारी तक सीमित नहीं होती बल्कि पूरी व्यवस्था से भ्रष्टाचार समाप्त करने की भी होती है. शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा पुरजोर मानना है कि प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी केवल यहां तक सीमित नहीं है कि भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हों, बल्कि दूसरों को भी रोकना और पूरी व्यवस्था से भ्रष्टाचार को समाप्त करना भी उनकी जिम्मेदारी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मनमोहन सरकार में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए. कांग्रेस इसकी जिम्मेदारी से कैसे बच सकती है.’’ अमित शाह ने बुधवार को पूर्ववर्ती सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस नीत राजग सरकार में शक्ति के तीन केंद्र थे, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी, जिसके कारण अव्यवस्था और नीतिगत जड़ता पैदा हो गई. जीतनराम मांझी जैसे नेताओं के भाजपा से जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं और बिहार के चुनाव के मद्देनज़र बातचीत भी जारी है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here