Anupriya Patel Apna Dal

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Anupriya_Patel” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT ** (News Rating Point) 30.04.2016
अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल रियल एस्टेट कारोबारियों के लुभावने जाल में फंसने वाले लोगों की लगातार बढ़ती संख्या के मामले को संसद में उठाने की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहीं. लोकसभा में अनुप्रिया पटेल ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया. उन्होंने मांग की कि देश और खासकर NCR में आम लोगों से हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए जल्द ही कानून बनाया जाए. अनुप्रिया ने कई बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों का नाम भी लिया और कहा कि ये लोग बड़े-बड़े सिने सिलेब्रिटीज के नामों का इस्तेमाल करके मध्यम वर्ग को झूठे वादों में फंसाते हैं. ये कंपनियां लोगों को आवास मुहैया कराने के वादों को समय से पूरा नहीं करती हैं और परियोजनाओं को सालों तक लटकाए रखती हैं. उन्होंने कहा कि इससे मध्यम वर्ग बहुत परेशान है. पटेल ने कहा कि ये बड़ी-बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां हमारे देश के बड़े सिलेब्रिटीज के माध्यम से अपनी परियोजनाओं के प्रति मध्यम वर्ग को लुभाती हैं. उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग आम तौर से इन सिलेब्रिटीज की साख पर भरोसा कर रियल एस्टेट कंपनियों के झांसे में आ जाता है. उन्होंने कहा कि वे इन सिलेब्रिटीज पर आरोप नहीं लगा रही हैं लेकिन यह सच्‍चाई है कि वे जाने-अनजाने इन कंपनियों को प्रोत्साहित कर मध्यम वर्ग को परेशानी में डाल रहे हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=6y6AbVG0LzM” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ow0SpiRPGw4″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=PAFvisgEO_c” width=”400″ height=”300″]