Awadhpal Singh Yadav UP

0

[su_button url=”http://myneta.info/up2007/candidate.php?candidate_id=643″ target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

FLOP ** (News Rating Point) 06.02.2016
बसपा सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री रहे पूर्व विधायक अवधपाल सिंह यादव को बहुजन समाज पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाए जाने की वजह से चर्चा में आये. अनुशासनहीनता एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप लगाकर पार्टी मुखिया पूर्व मुुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर कार्रवाई हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश के बाद पूर्व मंत्री यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. यादव बीते आठ माह से जिला कारागार में निरुद्ध थे. करीब आठ माह से जेल में निरुद्ध बसपा के पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव गुरुवार को जिला कारागार से जमानत पर बाहर आ गए. पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव अलीगंज सीट से दो बार विधायक एवं एक बार एटा-मथुरा क्षेत्र से एमएलसी चुने गए. तत्कालीन बसपा सरकार में स्वतंत्र प्रभार दुग्ध विकास मंत्री भी रहे हैं. मंत्री रहते हुए इन पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगे. वहीं जैथरा में हुए तिहरे हत्याकांड में भी इन पर आरोप लगे थे. इसके बाद इन्हे मंत्री पद से हटा दिया गया था. सत्ता से बेदखल होने के बाद इनके और इनके पुत्र एवं भाई के विरुद्ध कई मामले दर्ज हो गए थे. महीनों फरार रहने के बाद तत्कालीन एसएसपी एसके वर्मा ने पूर्व मंत्री ,इनके बेटे पर पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था. इसके बाद आठ जून को पूर्व मंत्री, इनके बेटे रणजीत यादव और रिश्तेदार लालजी यादव ने सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. तीनों को जेल भेज दिया गया था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here