Awadhpal Singh Yadav UP

0

FLOP **** (News Rating Point) 13.06.2015
इस सप्ताह बीएसपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अवधपाल सिंह यादव ने सोमवार को अपने बेटे रणजीत यादव और साथी योगेन्द्र के साथ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एटा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. अदालत ने तीनों लोगों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. वह लंबे समय से कई मामलों में फरार चल रहे थे. घर की कुर्की के साथ ही पुलिस अवध पाल सिंह पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर चुकी थी. आत्मसमर्पण के साथ ही उनके वकील ने अदालत में जमानत की अर्जी दी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. प्रदेश की सत्ता से बीएसपी के हटते ही पूर्व मंत्री अवध पाल सिंह यादव और उनके बेटे जिला पंचायत सदस्य रणजीत पर एक के बाद एक कई आपराधिक मामले दर्ज हुए थे. इनमें जैथरा (एटा) क्षेत्र में तिहरा हत्याकांड, पशु चिकित्सालयों के निर्माण में घोटाला और अलीगंज क्षेत्र का दुष्कर्म मामला प्रमुख हैं. इसके अलावा भी पूर्व मंत्री पर जानलेवा हमला, आपराधिक षड्य़ंत्र रचने, मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. अदालत ने पूर्व मंत्री के वकील की जमानत अर्जी खारिज करते हुए तीनों को चौदह दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. अवधपाल सिंह बीएसपी सरकार में मंत्री रहते कार्रवाई के दायरे में आ गए थे. भ्रष्टाचार, अवैध कब्जे आदि मामलों को लेकर लोकायुक्त की जांच में उन्हें दोषी ठहराया गया था. उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा और बीएसपी ने कुछ समय बाद पार्टी से निलंबित कर दिया था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here