Azam Khan Samajwadi Party

0

FLOP * (News Rating Point) 17.12.2016
समाजवादी पार्टी नेता और मंत्री आज़म खां इस सप्ताह गवर्नर राम नाइक के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लिखे एक कड़े पत्र की वजह से चर्चा में आये. गवर्नर राम नाईक ने गुरुवार को आजम खां को लेकर सीएम अखिलेश यादव को लिखे कड़े पत्र में गंभीर सवाल उठाए. राम नाईक ने साफ कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि मंत्री ने मेरे प्रति अपने व्यवहार में सुधार नहीं किया है. मंत्री का असंवैधानिक, अमर्यादित एवं दायित्वहीन आचरण आपके लिए भी चिन्ता का विषय होना चाहिए. गवर्नर ने सीएम को यह भी याद दिलाया है कि मंत्री के सार्वजनिक बयान के लिए पूरी कैबिनेट सामूहिक रूप से उत्तरदायी है. रामपुर की जिला कांग्रेस कमिटी के महामंत्री फैसल खान लाला ने आजम खां पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए राजभवन से गुहार लगाई थी. गवर्नर ने उनके प्रत्यावेदन को आवश्यक कार्रवाई के लिए डीजीपी को संदर्भित किया था. इससे भड़के आजम खां ने कहा था कि ‘राजभवन में अपराधियों, डकैतों, गुंडों, हिस्ट्रीशीटरों को सरंक्षण और आश्रय दिया जा रहा है.’ सीएम को भेजे पत्र के साथ गवर्नर ने आजम के अखबारों में छपे बयान की प्रति भी भेजी है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here