Babu Singh Kushwaha UP

0

FLOP **** (News Rating Point) 26.08.2015
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनआरएचएम के घोटाले के आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए बुधवार को कुल 196 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर लीं. ये संपत्तियां घोटाले के मुख्य आरोपी बसपा सरकार में मंत्री रहे बाबूसिंह कुशवाहा और उनके करीबी कारोबारी सौरभ जैन के नाम दर्ज हैं. निदेशालय की टीमों ने लखनऊ और दिल्ली में एक साथ ये संपत्तियां जब्त कीं. एनआरएचएम घोटाले में करोड़ों रुपये के वारे-न्यारे किए गए. इस घोटाले मेें पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और  उनके खास लोगों के खिलाफ ईडी ने 14 फरवरी 2012 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट- 2002 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. ईडी ने कई जगह छापे मारकर अहम दस्तावेज भी बरामद किए थे. मामले में अहम सुबूत मिलने पर बुधवार को कार्रवाई की गई. इस खबर को अखबारों ने प्रमुखता से छापा.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)