Babul Supriyo BJP

0

FLOP ** (News Rating Point) 22.10.2016
आसनसोल में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर बुधवार को पथराव किया गया. आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने ईंट व पत्थरों से हमला कर दिया. ये हमला तब हुआ जब वे कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों की गिरफ्तारी के विरोध में धरना देने एक पुलिस थाने की तरफ जा रहे थे. सुप्रियो आसनसोल (पश्चिम बंगाल) से ही लोकसभा के सदस्य हैं. पथराव में एक पत्थर उनके सीने पर लगा. केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने घटना के बाद कहा कि मैं अपनी पार्टी के कुछ लोगों की रिहाई के लिए थाने जा रहा था. मुझ पर ईंटों से हमला हुआ. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के पथराव में मेरी कार के शीशे टूट गए. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने मुङो काले झंडे भी दिखाए. मैं नहीं जानता कि पुलिस ने कैसे उन्हें मेरी कार के पास आने की इजाजत दे दी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=gqnwltD34qc” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=VeI5mCa6QNg” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=gUIhAjAZi5s” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here