Balram Yadav Samajwadi Party UP

0

FLOP ***** (News Rating Point) 25.06.2016
अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के चलते बलराम यादव इस सप्ताह फजीहत का शिकार हुए. मऊ सदर के विधायक मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल (कौएद) के समाजवादी पार्टी में विलय से नाराज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव को बर्खास्त कर दिया. बलराम यादव ने ही कौएद का सपा में विलय करवाने में मुख्य भूमिका निभाई थी. अखबारों ने लिखा कि सीएम की गैरहाजिरी में हुआ विलय कौमी एकता दल के सपा में विलय पर सोमवार देर रात तक विराम लग गया था. इसके बाद मंत्री बलराम यादव मंगलवार को इसके लिए फिर से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंच गए. उन्होंने सपा प्रमुख को विलय से पूर्वांचल में फायदे गिनाए. यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में कौएद ने आजमगढ़ में उनके खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं खड़ा किया था, जिससे मुस्लिम वोट मिले. फिर यह तय हुआ कि मुख्तार अंसारी को छोड़कर बाकी पूरी पार्टी सपा में शामिल हो जाए. मुलायम ने यूपी के सपा प्रभारी शिवपाल यादव को विलय की कमान सौंप दी. सीएम अखिलेश मंगलवार को जौनपुर में थे. वह जौनपुर से आते, इससे पहले ही विलय हो चुका था. इसी से नाराजगी के चलते बलराम यादव का मंत्री पद चला गया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Sx9NOaEwQF0″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=prKpqMd_-nI” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=lbrka0rmypg” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here