Choudhary Kanwar Hasan UP Kairana

0

FLOP **** (News Rating Point) 05.11.2016
बसपा नेता कंवर हसन को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिए जाने की वजह से चर्चा में रहे. कैराना निवासी कंवर हसन पूर्व सांसद मरहूम मुनव्वर हसन के छोटे भाई हैं. काफी समय से वह बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हैं. 2014 में वह कैराना लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर ही चुनाव लड़े थे, मगर हार गए थे. फिलहाल वह बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच शुक्रवार को बसपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कंवर हसन को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. कंवर हसन ने बसपा सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कंवर हसन का आरोप है कि उनसे बसपा सुप्रीमो मायावती के पैरों में सिर रखकर सजदा करने का दबाव बनाया गया और टिकट के लिए चार करोड़ रुपये मांगे गए. उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो पार्टी से निकाल दिया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here