CP Chand UP Gorakhpur

0

FLOP ***** (News Rating Point) 05.03.2016
गोरखपुर स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप कारण सीपी चंद समाजवादी पार्टी से निकाले जाने की वजह से चर्चा में रहे. सपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण सीपी चंद को पार्टी से निकाल दिया. उन पर आरोप हैं कि अधिकृत प्रत्याशी न होने के बावजूद वह बतौर अधिकृत प्रत्याशी अपना प्रचार कर रहे थे. समाजवादी पार्टी ने जय प्रकाश यादव को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था. इसके बावजूद पूर्व मंत्री रहे मार्कण्डेय चंद के बेटे सीपी चंद्र खुद को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बताकर प्रचार कर रहे थे. इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कई बार आपत्ति भी की. उन्हें सख्त कार्रवाई करने का संदेश भी दिया गया लेकिन वह अपना चुनाव प्रचार करते रहे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here