Dayashankar Singh BJP UP

0

FLOP *** (News Rating Point) 23.07.2016
इस सप्ताह मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने की वजह से दयाशंकर सिंह चर्चा में रहे. भाजपा ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है. दयाशंकर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में बुधवार रात एफआईआर दर्ज करा दी गई. उन पर समुदाय विशेष की भावना को ठेस पहुंचाने, अपमान करने और एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है. यह एफआईआर बसपा के राष्ट्रीय सचिव मेवालाल की तहरीर पर लिखी गई है. पार्टी अध्यक्ष मायावती पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ बसपा आक्रामक रुख अपना रही है. गुरुवार को लखनऊ में इसके विरोध में हजरतगंज चौराहे पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर बड़ा प्रदर्शन किया. लेकिन यहाँ बसपा कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर के परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया. हालांकि दयाशंकर सिंह ने अपने बयान के बाद माफी मांग ली थी. लेकिन बसपा कार्यकर्ताओं की अभद्र भाषा के विरोध में दयाशंकर के परिवार ने लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज कराई और मामला गाली के बदले गाली का बन गया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=cKHFidG75kE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=1SAo2W2PBtc” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=kLTqDrU39KI” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=TKVIdIn3rBw” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here