Devendra Pratap Singh Samajwadi Party UP

0

HIT * (News Rating Point) 09.05.2015
अपनी ही पार्टी की सरकार का विरोध करने के चलते समाजवादी पार्टी के एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह इस सप्ताह चर्चा में रहे. पिछले सप्ताह से जारी उनका बगावती रुख इस सप्ताह भी कायम रहा. इसके चलते पार्टी ने उनको नोटिस जारी की. अमर उजाला ने लिखा कि समाजवादी पार्टी के एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी की तरफ से उन्हें नोटिस भेजे जाने की जानकारी अभी मीडिया के जरिये मिली है. जब नोटिस मिलेगा तब जवाब देंगे. बता दें कि समाजवादी पार्टी की तरफ से सपा एमएलसी को शनिवार को नोटिस जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि क्यों न उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. एमएलसी पर आरोप है कि वह बिना पार्टी की अनुमति के प्रशासन के खिलाफ धरना दे रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने बासुडीहा-सिसायल में पुलिस की बर्बरता के विरुद्ध पहले सड़क जाम की, फिर डीएम कार्यालय पर धरना दिया. जिसमें पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों पर जमकर हमला बोला. इसके बाद पार्टी नेतृत्व ने उन्हें नोटिस जारी किया है. नवभारत टाइम्स ने लिखा- गोरखपुर से सपा के एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सोशल साइट फेसबुक पर सीएम अखिलेश यादव को संबोधित करते हुए गोरखपुर पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाया है. एसएसपी गोरखपुर के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले एमएलसी को पार्टी की ओर से शनिवार को ही नोटिस जारी किया गया था. नोटिस जारी होने के बाद एमएलसी ने फेसबुक पर स्टेटस अपलोड कर नाराजगी जताई. ​बाद में इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा- Samajwadi Party (SP) MLC Devendra Pratap Singh, who was issued notice from the party leadership for staging protest against Gorakhpur SSP Pradeep Kumar Yadav, has sent his reply to Chief Minister Akhilesh Yadav questioning whether following the ideology of party supremo Mulayam Singh Yadav and ideologue Ram Manohar Lohia is “an anti-party or anti-government activity”. Singh submitted his reply at the state SP headquarters in Lucknow Tuesday. He has sent the copies of reply to Mulayam and party general secretary Ramgopal Yadav too. MLC from Gorakhpur-Faizabad Graduate Constituency, Singh was issued notice by Akhilesh on May 2.

​​(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here