DP Yadav Rashtriya Parivartan Dal UP Noida

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/D._P._Yadav” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ***** (News Rating Point) 30.07.2016
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व मंत्री धर्म पाल यादव उर्फ डी पी यादव को दिल्ली पुलिस ने इस सप्ताह गिरफ्तार किया. उन्हें महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) के तहत गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली के भजनपुरा थाने में मकोका तहत दर्ज मामले में उनसे सुनवाई हुई. कोर्ट ने डीपी यादव को 10 दिन की पुलिस हिरासत में सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक डी पी यादव पूरे नॉर्थ इंडिया में ऑपरेट हो रहे सट्टा रैकेट से जुड़े लोगों से प्रोटक्शन मनी लेता था. पुलिस के मुताबिक डीपी यादव को हर दिन के लिए सटोरियों से 2 लाख रुपये प्रोटक्शन मनी मिलती थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पिछसे साल भजनपुरा-गोकुलपुरी पुलिस ने सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया था. पूछताछ में पता चला की गिरोह को डीपी यादव राजनीतिक संरक्षण दे रहा था. इसके बदले गिरोह की तरफ उन्हें प्रतिदिन 2 लाख रुपये दिए जा रहे थे. पुलिस ने मकोका के तहत मामला दर्ज कर कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट पेश की. इसमें डीपी यादव को आरोपी बनाया गया. गौरतलब है डीपी यादव, महेंद्र सिंह भाटी हत्याकांड में देहरादून की सिद्धूवला जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. डी पी यादव को 2015 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने महेंद्र सिंह भाटी हत्याकांड में डीपी यादव सहित 4 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. दिसंबर 1992 में दादरी से विधायक महेंद्र सिंह भाटी की हत्या कर दी गई थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=DsZMrYW8nz4″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=QwuNn4P1p4Y” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=fSepDEDwDSk” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here