Dr Mahendra Singh BJP UP

0

HIT ***** (News Rating Point) 07.11.2015
भारतीय जनता पार्टी के असम प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह की रेटिंग इस सप्ताह जबरदस्त हिट नज़र आयी. दरअसल उनको भाजपा ने इस उम्मीद के साथ असम का प्रभारी बनाकर भेजा था कि वह वहां पार्टी को मजबूत करेंगे. इसमें उन्हें इस सप्ताह बेहतरीन सफलता हासिल हुई. शुक्रवार को असम में कांग्रेस के नौ विधायक भाजपा में शामिल हो गये. इससे दो महीने से भी कम समय पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हिमंत बिश्व शर्मा भाजपा में शामिल हुए थे. नौ विधायक असम भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में भाजपा में शामिल हुए. भाजपा में शामिल होने वाले विधायक बोलिन चेतिया, प्रदान बरुआ, पल्लब लोचन दास, राजन बोरठाकुर, पीयूष हजारिका, कृपानाथ मल्लाह, अबु ताहिर बेपारी, बिनंदा सैकिया और जयंत मल्लाह बरुआ हैं. हिमंत के करीबी नौ सदस्यों ने औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होने को लेकर सितंबर के अंतिम सप्ताह में नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी. असम कांग्रेस प्रमुख अंजान दत्ता ने 30 अगस्त को जयंत मल्लाह बरुआ, पीयूष हजारिका, पल्लब लोचन दास और प्रदान बरुआ को पार्टी सदस्यता से निलंबित कर दिया था और अबु ताहिर बेपारी, कृपानाथ मल्लाह, राजन बोरठाकुर, बिनंदा कुमार साइकिया और बोलिन चेतिया को ‘पार्टी विरोधी क्रियाकलापों’ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किये थे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here