Dr Mahendra Singh BJP UP

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/mahendrasingh/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT *** (News Rating Point) 02.04.2016
एबीपी न्यूज और देश की बड़ी सर्वे एजेंसी नीलसन की सर्वे की वजह से असम के भाजपा प्रभारी महेंद्र सिंह की रेटिंग हाई हो गयी. मतदान से पहले असम के लोगों का मूड चैनल ने जाना. एबीपी न्यूज नीलसन सर्वे के मुताबिक इस बार कांग्रेस को 36, बीजेपी+एजेपी+बीपीएफ को 78 सीटें, एयूडीएफ को 11 और अन्य को 11 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि असम में 2011 में कांग्रेस को 78, बीजेपी को 6, एजेपी को 9, बीपीएफ को 12, एयूडीएफ को 18 और अन्य के हिस्से 3 सीटें आयीं थीं. ज़ाहिर है कि इस सर्वे की वजह से महेंद्र सिंह की रेटिंग ऊपर चढ़ी  हालांकि लोगों ने तरुण गोगोई के काम की तारीफ़ की. 5 फीसदी ने उनके काम को बहुत अच्छा, 35 फीसदी ने अच्छा, 33 फीसदी ने औसत, 22 फीसदी ने खराब तो 4 फीसदी ने बहुत खराब बताया. मतलब करीब 40 फीसदी लोगों ने गोगोई के काम को अच्छा बताया. साथ ही मुख्यमंत्री के लिए पहली पसंद में तरूण गोगोई आगे दिखे. करीब 39 फीसदी जनता गोगोई को सबसे लोकप्रिय मानती है जबकि 29 फीसदी सर्बानंद सोनोवाल को लोकप्रिय बताते हैं. एबीपी न्यूज-नीलसन का ये सर्वे असम में 9 से 17 मार्च के बीच हुआ. असम की 126 सीटों में से 50 पर ये सर्वे किया गया. असम के 6027 वोटरों की राय ली गई. चैनल का कहना है कि ये सर्वे यूरोपियन सोसाइटी फॉर ओपिनियन एंड मार्केटिंग रिसर्च यानी ESOMAR के दिशानिर्देशों को पूरी तरह ध्यान में रखकर किया गया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=UEOTE8l354Q” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=xULywYMfnXM” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=GouvVFLJPT0″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here