Gayatri Prasad Prajapati Samajwadi Party UP

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-gayatri-prasad-prajapati-samajwadi-party-up-amethi/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT **** (News Rating Point) 17.09.2016
अपनी बर्खास्तगी और फिर वापसी की घोषणा की खबरों के चलते गायत्री प्रसाद प्रजापति चर्चा में रहे. शुक्रवार को मुलायम ने गायत्री प्रसाद प्रजापति की बखार्स्तगी रद्द करने का ऐलान किया और विश्वास जताया कि अखिलेश उनकी बात नहीं टालेंगे. उनके खिलाफ जो भी कार्रवाई हुई है, वह रद्द होगी. अखिलेश यादव ने पिछले दिनों गायत्री प्रजापति और राजकिशोर का मंत्री से बर्खास्त किया था. मालूम हो कि प्रजापति पर अवैध खनन को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार के आरोप अर्से से लगते रहे हैं. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रदेश में जगह-जगह बड़े पैमाने पर जारी अवैध खनन को गम्भीरता से लेते हुए गत 28 जुलाई को प्रदेश में हुए अवैध खनन और इसमें शामिल सरकारी अधिकारियों की भूमिका की जांच सीबीआई से कराकर छह महीने के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये थे. वर्ष 2012 में पहली बार अमेठी से विधायक बने प्रजापति ने कामयाबी की सीढि़योँ पर काफी तेजी से कदम रखे. उन्हें फरवरी 2013 में सिंचाई राज्यमंत्री बनाया गया था. बाद में उन्हें खनन राज्यमंत्री के पद पर नियुक्त किया गया था. जुलाई 2013 में प्रजापति को स्वतंत्र प्रभार का राज्यमंत्री बनाया गया था और जनवरी 2014 में उन्हें कैबिनेट मंत्री बना दिया गया था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=6kYlNuxXXcE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=JHhJSzcknlg” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here