Imran Masood congress UP Saharanpur

0

HIT **** (News Rating Point) 16.07.2016
कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के तहत जिन चार लोगों को प्रदेश का उपाध्‍यक्ष बनाया है, उनमें 45-वर्षीय विवादास्‍पद नेता इमरान मसूद भी हैं. मसूद ने 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तब बीजेपी की तरफ से पीएम पद के उम्‍मीदवार ‘नरेंद्र मोदी के बोटी-बोटी टुकड़े करने’ संबंधी विवादित बयान दिया था. मार्च, 2014 में इस भड़काऊ भाषण देने के लिए उनको जेल भी भेजा गया था. इमरान मसूद ने पिछला लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गए थे. मंगलवार को गुलाम नबी आजाद ने मसूद का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी अपने भड़काऊ भाषण देने वालों की चिंता करे. इस पर बीजेपी के संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘बोटी-बोटी की बात कहने वाले उत्‍तर प्रदेश के इमरान मसूद को पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का उपाध्‍यक्ष बनाया जाना कांग्रेस की सोच को दर्शाता है. बीते लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री पद के  उम्मीदवार रहे नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले इमरान मसूद के खिलाफ ईडी की जांच भी चल रही है. उन पर आरोप है कि उन्होंने नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष रहते हुए 40 लाख रुपये का घोटाला किया था. बताया गया था कि उन्होंने सहारनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रहते हुए यह रकम गाजियाबाद ट्रांसफर की थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=sf1Aj7XCUc0″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here