Ram Rahim मामले में Kiku Sharda कि गिरफ़्तारी सबसे पहले क्यों !

0

(NRP) 13.01.2016
अभिव्यक्ति माफी मांगती रही लेकिन ताकत कहाँ सुनती है. टीवी शो Comedy Nights With Kapil में पलक का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन कीकू शारदा को हरियाणा पुलिस ने गोरेगांव से गिरफ्तार किया. कीकू शारदा को शो के दौरान डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का मजाक उड़ाने पर गिरफ्तार किया गया. वह मंगलवार देर रात दो बजे तक शो की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के बाद उन्‍हें गिरफ्तार किया गया. उन्‍हें वहां से हरियाणा ले जाया गया. कोर्ट ने शारदा को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया. हालाँकि इस मामले में कीकू माफी मांगते रहे और साथ ही वह प्रोड्यूसर और चैनल को मुख्य जिम्मेदार बताते रहे. लेकिन सवाल ये है कि अगर इसमें शारदा दोषी है तो ज़ी टीवी भी दोषी है, प्रोड्यूसर भी दोषी है, स्क्रिप्ट राइटर भी दोषी है, तो सबसे पहले कलाकार की ही गिरफ्तारी क्यों ?
आरोप है कि उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मूवी ‘एमएसजी-2’ के एक सीन पर कॉमेडी एक्ट पेश किया था. जिसके चलते बाबा के नाराज भक्तों ने उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और राम रहीम की छवि खराब करने का आरोप लगाया. एबीपी न्यूज़ का कहना है कि दरअसल हरियाणा चुनाव में राम रहीम ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की काफी मदद की थी. गिरफ़्तारी में जल्दी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. यह शो 27 दिसंबर को प्रसारित हुआ था. राम रहीम के समर्थकों ने 1 जनवरी को हरियाणा में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here