Kalraj mishra BJP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Kalraj_Mishra” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT * (News Rating Point) 23.04.2016
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र इस सप्ताह राम मंदिर मुद्दे पर बयान देने की वजह से चर्चा में रहे.  कलराज मिश्र ने गुरूवार को वाराणसी में मीडिय़ा से बातचीत में एक बार फिर राम मंदिर मुद्दे को हवा दी. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी का पहला चुनावी मुद्दा था और रहेगा. कलराज ने आगे कहा कि यह मुद्दा कभी ख़त्म नहीं हो सकता जब तक कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन जाता. राम मंदिर मुद्दा नम्बर वन पर रहा है लेकिन राम मंदिर के बारे में पहले कई बार बातें कही जा चुकी हैं, इसलिए बार-बार कहना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने फैसला दिया सुप्रीम कोर्ट में स्टे है, न्यायालय जल्द से जल्द निर्णय दे यही अपेक्षा है. लेकिन इससे पहले यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव मौर्या ने कहा था कि इस बार का चुनाव बीजेपी राम मंदिर मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ेगी. यह पार्टी और हिन्दुओं के लिए आस्था का प्रतीक रहा है. विरोधी दल इसे बीजेपी का चुनावी मुद्दा बताकर जनता को गुमराह करती रही है. मौर्या ने कहा था कि बीजेपी का चुनावी मुद्दा विकास है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here