Keshav Prasad Maurya BJP UP

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-keshav-prasad-maurya-bjp-up/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT * (News Rating Point) 27.08.2016
लखनऊ में जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या इस सप्ताह चर्चा में रहे. हालांकि उनके खिलाफ शांतिभंग और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट आरोप में हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज किया गया था. इनके अलावा 3032 बीजेपी नेताओं/कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. जिसमे 32 नेताओं को नामजद किया गया था, बाकी को अज्ञात में रखा गया था. दरअसल लखनऊ में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा भवन का घेराव किया था. जिसमें भाजपा के सांसद, विधायक और कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया और सुरक्षा पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई भी की. इन प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा और पानी की बौछारें भी छोड़नी पड़ी. जिसके जवाब में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर फेंके थे. इस प्रदर्शन के दौरान 200 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस वाले जख्मी हुए थे, जिनमे से 100 को गंभीर चोटें आईं थी . इस लाठीचार्ज में आधा दर्जन पत्रकार भी घायल हुए थे. मीडिया में भाजपा के इस प्रदर्शन में हुए बवाल की आलोचना हुई लेकिन सबने इसे जबरदस्त प्रदर्शन बताया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here