Kunwar Jayesh Prasad UP

0

FLOP *** (News Rating Point) 23.01.2016
एमएलसी कुंवर जयेश प्रसाद इस सप्ताह बहुजन समाज पार्टी से बाहर होने के चलते चर्चा में रहे. सपा और भाजपा से नजदीकियों के चलते बसपा नेतृत्व कुपित था. अखबारों ने लिखा कि कई बार मौके देने के बाद भी जिला पंचायत चुनाव में साफ तौर पर पार्टी के पक्ष में इनकी बेरुखी के चलते बसपा ने यह निर्णय लिया. बसपा को शक था कि आने वाले दिनों में यह पाला बदल सकते हैं. इसी क्रम में पार्टी ने बुधवार को इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया. पुश्तैनी तौर पर कांग्रेसी विचारधारा वाले बाबा कोठी के बड़े बाबा कहे जाने वाले जितेंद्र प्रसाद के निधन के बाद कुंवर जयेश प्रसाद सियासत में आए और पारंपरिक पारिवारिक विचारधारा का चोला उतारकर सपा का दामन थामा. तभी से बाबा कोठी राजनीतिक रूप से दो खेमों में खुलकर बंटी. कुंवर जयेश प्रसाद सपा से एमएलसी बने और बाद में बसपा के टिकट पर विधान परिषद पहुंचे. बीते दिनों सुर्खियों में रहे पत्रकार जगेंद्र मौत प्रकरण में सपा के राज्यमंत्री के पक्ष में जिले से लेकर राज्य मुख्यालय तक लाबिंग करने में भी इनका नाम उछला था. हाल ही संपन्न हुए जिला पंचायत चुनाव में इनकी रहस्यमय भूमिका ने नेतृत्व के माथे पर बल डाल दिया था. साथ ही एमएलसी के राजा भैया से नजदीकियां होने की बात भी सामने आई, जिनके कि भाजपा में जाने की चर्चा शुरू हुई.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here