Laxmikant Pappu Nishad Samajwadi Party UP

0

HIT *** (News Rating Point) 16.07.2016
रिहायशी भूमि विवाद में हुई मारपीट के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेजे गए उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के राज्यमन्त्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को सीजेएम कोर्ट ने इस सप्ताह जमानत दे दी. खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद की जमानत याचिका संत कबीर नगर सीजेएम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार वह 15 दिन के भीतर कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया. इसके बाद नियमानुसार जमानत खारिज होनेे के अगले दिन जमानत प्रार्थना पत्र जिला जज की अदालत में दाखिल किया गया और अदालत ने जमानत दे दी. पप्पू निषाद यूपी सरकार में खाद्य एवं रसद राज्यमन्त्री हैं. उन पर बाखिरा थानान्तर्गत बेलहर कला निवासी रामउजागिर की पत्नी चांदमती ने 2006 में अदालत में परिवाद दाखिल किया था. इसमें उन्होंने तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य पप्पू निषाद पर अपने साथियों के साथ घर पर चढ़ आने और मारपीट करने का आरोप लगाया था. इसमें वह गंभीर रूप से घायल भी हुई थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here