Manmohan Singh Congress

0

HIT **** (News Rating Point) 26.11.2016
अपनी खामोशी के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस सप्ताह संसद में अपने संबोधन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने की वजह से चर्चा में रहे. पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के बाद देश के कई हिस्सों में फैली अफरा-तफरी पर राज्यसभा में नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह प्रबंधन की असफलता और संगठित और कानूनी लूट-खसोट का मामला है. राज्यसभा में 10 मिनट के भाषण के बाद मनमोहन ट्विटर पर सुर्खियों में आ गए. उन्होंने कहा कि ‘फैसले का अंतिम परिणाम क्या होगा, यह कोई नहीं जानता, लेकिन प्रधानमंत्री ने 50 दिन इंतजार करने के लिए कहा है. वैसे तो 50 दिन का समय बहुत कम है, लेकिन गरीबों के लिए 50 दिन किसी प्रताड़ना से कम नहीं हैं. अब तक तो करीब 60-65 लोगों की जान जा चुकी है. शायद यह आंकड़ा बढ़ भी जाए. नोटबंदी से आम लोगों को तकलीफ हुई है. इसका असर जीडीपी पर भी पड़ेगा. देश की जीडीपी 2 फीसदी तक गिर सकती है. कृषि क्षेत्र, छोटे उद्योगों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को काफी नुकसान होगा. मैं सरकार के इस कदम से असहमत नहीं हूं, लेकिन जिस तरह से इसे लागू किया गया, वह प्रबंधन की विशाल असफलता है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here