Mayawati BSP

0

FLOP *** (News Rating Point) January 2017
(Published on 01.02.2017)
उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर दो प्रमुख चैनल एबीपी न्यूज़ और टाइम्स नाऊ ने इस महीने अपने-अपने सर्वे किये. एबीपी न्यूज ने चुनाव में सपा कांग्रेस गठबंधन को आगे माना तो टाइम्स नाऊ ने दावा किया कि यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी. लेकिन दोनों ही सर्वे की ख़ास बात रही कि बहुजन समाज पार्टी तीसरे स्थान पर ही रही. एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे की मानें तो राहुल-अखिलेश का गठबंधन बहुमत के नजदीक दिख रही है. ऑपिनियन पोल में बीजेपी को 118-128 सीटें जबकि बीएसपी को 76-86 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. एबीपी न्यूज के ऑपिनियन पोल के मुताबिक यूपी में सीएम की पहली पसंद अखिलेश यादव बताए जा रहे हैं. पोल में शामिल 26 फीसदी लोगों ने अखिलेश को, 21 फीसदी ने मायावती को जबकि 3 फीसदी ने राजनाथ सिंह को सीएम की पहली पसंद बताया है. सर्वे के मुताबिक एसपी गठबंधन को 35 प्रतिशत, बीजेपी गठबंधन को 29 प्रतिशत, बीएसपी को 23 प्रतिशत और अन्य दलों को 13 लोगों का समर्थन मिल रहा है. राजीव करंदीकर देश के सबसे बड़े गणित संस्थान चेन्नई गणितीय संस्थान के निदेशक हैं. राजीव करंदीकर के मुताबिक एसपी गठबंधन को 187 से 197 सीटें मिलने की संभावना है. बीजेपी गठबंधन को 118 से 128 सीटें तो बीएसपी के हिस्से 76 से 86 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. अन्य को 5 से 9 सीट मिल सकती है. जबकि टाइम्स नाउ-वीएमआर सर्वे में मिले परिणाम के मुताबिक, यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से भाजपा को 202 सीटें मिलते हुए दिख रहा है. सर्वे में बसपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन को करारी शिकस्त मिलती दिख रही है। इस महीने जनवरी में किए गए सर्वे के मुताबिक, बसपा को 47 सीटें, कांग्रेस-एसपी गठबंधन को 147 सीटें और अन्य को सात सीटें मिल सकती हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here