Mool Chand Chauhan Samajwadi Party UP Bijnor

0

FLOP **** (News Rating Point) 01.06.2016
पिछले महीने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर अपहरण के एक मामले में यूपी के पूर्व मंत्री मूल चंद  और उनके पुत्र व बिजनौर सहकारी बैंक के अध्यक्ष अमित चौहान सहित चार लोगों को जेल भेज दिया गया. अदालत ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे, जिसके चलते चारों आरोपियों ने सोमवार को ही अदालत में सरेंडर किया था. मामला 2013 में बिजनौर में हुए जिला पंचायत के उपचुनाव का है. तब कई पंचायत सदस्य थे, जो अपना वोट नहीं डालना चाहते थे. झगड़े से बचने के लिए वह 17 जनवरी 2013 को लक्ष्मणझूला स्थित एक रिसोर्ट में ठहरे हुए थे. रात को पूर्व मंत्री अपने 150 लोगों के साथ रिसोर्ट पहुंचे और सभी लोगों को अगवा करके ले गए. इस मामले में 18 जनवरी को थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने बिजनौर निवासी रोहित कुमार की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. अभियोजन पक्ष की ओर से केस की पैरवी कर रहे सहायक अभियोजन अधिकारी श्रद्धा रावत ने बताया कि अदालत में हाजिर न होने पर आरोपियों के गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here