Mukhtar Ansari UP Ghazipur

0

HIT ***** (News Rating Point) 25.06.2016
एक बाहुबली के लिए इससे बड़ी सफलता क्या हो सकती है कि पूरे देश में उसकी ताकत और वोट बैंक की चर्चा हो. मुख्तार अंसारी इस सप्ताह अपने दल कौमी एकता दल के समाजवादी पार्टी में विलय के चलते चर्चा में आये. अख़बारों ने लिखा कि कौमी एकता दल (कौएद) का मं पूर्वांचल के कई जिलों में असर है. विलय की खबरों के साथ पूरे देश की मीडिया पर मुख्तार अंसारी छा गया. हालांकि के विलय के समय सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा था कि इस विलय में मुख्तार अंसारी नहीं शामिल हैं. लेकिन अख़बारों और चैनलों ने सवाल उठाया कि जब पूरे दल का विलय हो गया है तो फिर मुख्तार अंसारी कैसे अलग हुए. विलय के बाद सपा में भी हंगामा मच गया. विलय से खफा सीएम अखिलेश यादव ने मंत्री बलराम यादव को बर्खास्त कर दिया. कुछ दिन पूर्व हुए राज्यसभा और विधानपरिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी और कौमी एकता दल के बीच नजदीकी रिश्ते बने. कौएद के विधायकों मुख्तार अंसारी और सिब्गैतुल्लाह अंसारी ने सपा के प्रत्याशियों को वोट दिया. इसके बाद से ही सपा के पूर्वांचल के कई नेता कौमी एकता दल को पार्टी में लाने में जुट गए. गाजीपुर, वाराणसी, बलिया से पार्टी के विधायक और मंत्री खुद चाह रहे थे कि कौमी एकता दल सपा के साथ आ जाए. पहले समर्थन देने की बात हुई पर बाद में शिवपाल यादव और कौएद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफजाल अंसारी के बीच मुलाकात के बाद विलय की बात तय हुई. कौएद के गठन से पहले भी सपा के अंसारी बंधुओं से रिश्ते रहे हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Sx9NOaEwQF0″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=3drvG4WT7to” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=yFzLlBKucdo” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here