Mulayam Singh Yadav Samajwadi Party

0

FLOP ***** (News Rating Point) 31.12.2016
मुलायम सिंह यादव के लिए इससे बड़ी घटना का दिन शायद ही कोई हो कि उन्हें अपने बेटे को सपा से निकालने की घोषणा करनी पड़ी. साफ़ है कि मुलायम सिंह यादव खुद अपनी ही पार्टी नहीं संभाल पाए और उसके दोफाड़ हो गए. मुलायम सिंह यादव ने इस शुक्रवार शाम अखिलेश और रामगोपाल यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया. मुलायम ने कहा, “रामगोपाल यादव ने पार्टी को कमजोर करने का काम किया है. अखिलेश मेरी भी नहीं सुन रहे हैं. रामगोपाल ने उनका भविष्य खराब कर दिया है. समाजवादी पार्टी अब नया सीएम चुनेगी.” देश में संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मौजूदा सीएम को उसके ही पिता ने पार्टी से बाहर कर दिया. दरअसल, मुलायम के बाद अखिलेश और शिवपाल ने कैंडिडेट्स की अपनी अलग-अलग लिस्ट जारी की थी. वहीं, रामगोपाल ने राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाने का एलान किया था. इसके बाद मुलायम ने अखिलेश-रामगोपाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. लेकिन वे जवाब देते, इससे पहले ही दोनों को पार्टी से बाहर कर दिया गया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here