Narendra Modi BJP

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/narendramodi” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT *** (News Rating Point) 28.05.2016
अपनी ईरान यात्रा और सरकार के दो साल पूरा होने की वजह से नरेंद्र मोदी इस सप्ताह चर्चा में रहे. एबीपी न्यूज़ ने अपने सर्वे बताया कि आज भी नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय हैं. इससे पहले ईरान दौरे पर नरेंद्र मोदी ने कई डील की. सोमवार को ईरान के प्रेसिडेंट हसन रोहानी से मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड और इकोनॉमिक सेक्टर में को-ऑपरेशन के लिए कई समझौते हुए. सबसे खास चाबहार पोर्ट की डील थी. इसके लिए भारत 3376 करोड़ रुपए मुहैया कराएगा. जबकि अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे भूमि अधिग्रहण बिल को छोड़ रहे हैं और राज्य अपने हिसाब से इसमें बदलाव कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लगातार विरोध प्रदर्शन के चलते भाजपा नेताओं की छवि ग्रामीण मतदाताओं और गरीब लोगों के खिलाफ वाली बनती जा रही थी, जिस वजह से पीछ हटना पड़ा. पीएम ने कहा कि संघीय स्तर पर इस कानून को संशोधित करने की कोशिश अब खत्म हो गई है और अब यह राज्यों के हाथ में ही कि वे कैसे बदलाव करना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वे अमेरिकी संसद का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि उन्हें अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने का मौका दिया. गुरूवार को प्रधानमंत्री ने यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बिगुल बजा दिया. पीएम मोदी ने शुरुआत की सहारनपुर की रैली से, जो उन्होंने सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर की. यहां उन्होंने खुद को यूपी वाला कहकर संबोधित किया. उन्होंने अपनी सरकार को गरीबों और किसानों के प्रति समर्पित और जनता के धन की लूटपाट को रोकने वाली बताते हुए कहा कि देश में विकास और आशा के मिजाज ने संप्रग के शासनकाल में पैदा हुई नाउम्मीदी के माहौल को बदला है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=4_iA8HeT9L4″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=bXJY2GaQ7u0″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ZQcVia2KuwE” width=”400″ height=”300″]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here