Nirmal Khatri Congress UP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Nirmal_Khatri” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP **** (News Rating Point) 18.06.2016
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री खुद को हटाये जाने की चर्चाओं, नए प्रदेश प्रभारी के स्वागत से गैरहाजिर होने और कार्यकर्ताओं के उन्हें बर्खास्त करने के नारों की वजह से चर्चा में रहे. अखबारों ने लिखा कि मिशन उत्तर प्रदेश की कामयाबी के लिए कांग्रेस हाईकमान द्वारा बदले गए प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद को पहले ही दिन पार्टी में व्याप्त गुटबाजी का शिकार होना पड़ा. प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री का गैरहाजिर रहना और पदाधिकारियों की बैठक में उन्हें बर्खास्त करने जैसे नारों की गूंज ने संगठन में गहराए असंतोष को उजागर किया. प्रदेश अध्यक्ष के अचानक अनुपस्थित रहने को स्वास्थ्य खराब होना बताकर नए प्रभारी को लीपापोती करनी पड़ी. निर्मल खत्री स्वागत के लिए नहीं पहुंचने पर उनके इस्तीफे से लेकर उन्हें पदमुक्त करने के अलावा प्रेशर पालिटिक्स जैसी सुगबुगाहट का माहौल बना रहा.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ABuHZhLTS-E” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=o2evVTTvixY” width=”400″ height=”300″]