ON Singh, IAS, Uttar Pradesh

0

(News Rating Point) 19.06.2016
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर के जिलाधिकारी पद से स्थानांतरणाधीन ओएन सिंह को कार्यमुक्त नहीं होने का संदेश दिया है। दैनिक जागरण ने लिखा कि तबादला रद होने का औपचारिक आदेश जल्द जारी होने के आसार हैं। समाजवादी पार्टी के एक नेता की थाने में पिटाई व जमीन के विवादों के निस्तारण में शिथिलता के आरोपों पर गोरखपुर के एसएसपी अनंतदेव के निलंबन के दूसरे ही दिन शासन ने डीएम ओएन सिंह को स्थानांतरित करते हुए लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया था। इसकी भनक लगते ही दो विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे एक मंत्री तबादला रुकवाने का शासन पर दबाव बना दिया। दरअसल, मंत्री की सिफारिश पर ही सरकार ने ओएन सिंह को गोरखपुर का डीएम नियुक्त किया गया था। तब जिला पंचायत चुनाव के दौरान सपा के विपक्षी प्रत्याशी के कई मत अवैध घोषित कर वह चर्चा में आये थे। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही उनका तबादला रोकने का आदेश जारी कर देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here