Oommen Chandy Congress Kerala

0

FLOP * (News Rating Point) 24.12.2016
केरल के निगरानी एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के खिलाफ शुक्रवार को जांच शुरू कर दी. चांडी के साथ ही कुछ पूर्व मंत्रियों पर अपने रिश्तेदारों को सरकारी पदों पर नियुक्त करने का आरोप है. राज्य की सत्ताधारी वाममोर्चा सरकार की सहयोगी पार्टी केरल कांग्रेस के एएच हाफिज ने निगरानी अदालत में मामला दायर कराया है. चांडी के अलावा केएम मणि, वीएस शिवकुमार, केसी जोसफ, अनूप जैकब और पीके जयलक्ष्मी के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. निगरानी अदालत ने छह फरवरी 2017 या उससे पहले प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. जांच के आधार पर अदालत मुकदमा चलाने के बारे में फैसला लेगी. चांडी ने कोच्चि में कहा कि वह जांच का स्वागत करते हैं. उन्होंने लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here