Paramdev Yadav UP Faizabad

0

HIT *** (News Rating Point) 16.07.2016
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को झटके पर झटका लग रहा है. इसी बीच एक बड़े झटके में 35 साल पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले परमदेव यादव ने बसपा छोड़ दी. यह बसपा के लिए तीसरा बड़ा झटका है. इसके अलावा कई छोटे-बड़े नेताओं ने जिले-जिले बसपा को अलविदा कहा. बसपा के राष्ट्रीय सचिव पद की जिम्मेदार संभाल रहे परमदेव ने फैजाबाद में पत्रकार वार्ता में बसपा छोड़ने का एलान किया और कहा कि बसपा अब दलित और शोषितों का कल्याण करने वाली पार्टी नहीं रही. पार्टी को अब बिल्डर और माफिया की जरूरत है. जो हम पर पत्थर मारते थे, वे आज पार्टी के लंबरदार हैं. परमदेव यादव ने पार्टी प्रमुख मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांशीराम ने बसपा के रूप में जो न बिकने वाला समाज बनाया था, उसे मायावती बेच रही हैं. बसपा में परमदेव जिला व मंडल में प्रमुख पदों पर रहते हुए झारखंड व बंगाल जैसे राज्यों के प्रभारी पद की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=fSslSy-B0R4″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=kd16UELyR5g” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here