Pritam Munde BJP Maharashtra

0

FLOP *** (News Rating Point) 24.12.2016
बीजेपी की सांसद और स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे अपने बैंक वैद्यनाथ कोऑपरेटिव बैंक में काले, सफेद के खेल का खुलासा होने की वजह से चर्चा में आयीं. इस मामले में दो बड़े डॉक्टरों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. मुंबई के बड़े डॉक्टर सुरेश आडवाणी और औरंगाबाद के बड़े हॉस्पिटल सिगमा हॉस्पिटल के मालिक डॉ. सुरेश टाकलकर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. सीबीआई ने पाया है कि डॉक्टर अपने कालेधन को वैद्यनाथ कोऑपरेटिव बैंक में सफेद करते थे. प्रीतम खुद भी डॉक्टर हैं. प्रीतम के पिता गोपीनाथ मुंडे ने वैद्यनाथ कोऑपरेटिव बैंक की शुरुआत की थी. सीबीआई ने शुक्रवार को वैद्यनाथ कोऑपरेटिव बैंक की दस शाखाओं पर छापे मारे और बैंक के दो मैनेजर, विपिन शाह और शिरीष ठिगले को गिरफ्तारी कर लिया. मुंबई पुलिस ने दोनों बैंक मैनेजरों से 15 दिसंबर को तिलक नगर इलाके से दस करोड दस लाख रुपये बरामद किए थे. आयकर विभाग की शुरुआती जांच में पता चला कि पूरी रकम ब्लैकमनी है. दोनों आरोपी मैनेजर इसे औरंगाबाद के बीड से मुंबई लाए थे. जांच में ये भी खुलासा हुआ कि कुल रकम 25 करोड़ थी. उसमें से 15 करोड पहले ही महाराष्ट्र स्टेट अर्बन को ऑपरेटिव बैंक में जमा करवा दिये गए थे. उस रकम को भी जब्त कर लिया गया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here