Rahul Gandhi Congress

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-rahul-gandhi-congress-2/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP 1/2* (News Rating Point) 13.08.2016
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ असम में दिए गए बयान ने राहुल गाँधी की मुश्किले बढ़ा दी हैं. असम की कामरूप मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने मानहानि  के एक मामले में राहुल गाँधी को नोटिस भेजा है. उन्‍हें ये नोटिस RSS के खिलाफ असम में एक रैली के दौरान दिए उनके बयान को लेकर भेजा गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवी बोरा ने राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर आरएसएस की छवि धूमिल करने के लिए मानहानि का मामला दर्ज कराया है. बोरा का आरोप है कि राहुल ने मीडिया के समक्ष कहा था कि उन्हें पिछले साल दिसंबर में आरएसएस सदस्यों ने ‘बारपेटा सत्र’ (एक संस्थान) में प्रवेश नहीं करने दिया था. इसी बयान को लेकर आरएसएस वॉलेंटियर अंजन बोरा ने राहुल के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कराया था. कुंटे का आरोप था कि इससे आरएसएस की छवि खराब हुई है. यह बयान जानबूझकर दिया गया है. मानहानि का मामला दायर करने वाले अंजन बोरा के वकील बिजन महाजन ने कहा, ‘अंजन बोरा ने गुवाहाटी के सीजेएम की अदालत में आपराधिक मानहानि से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है. अदालत ने सभी गवाहों के बयान के बाद आज (शनिवार) राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी कर उन्हें इस साल 29 सितंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here