Raj Babbar Congress

0

HIT ***** (News Rating Point) 16.07.2016
वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राज बब्बर इस सप्ताह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए. यूपी से तीन बार लोकसभा सांसद रहे राज बब्बर इस वक्त उत्तराखंड से राज्यसभा के सदस्य हैं. पार्टी के जनरल सेक्रेटरी जर्नादन द्विवेदी ने मंगलवार को इसका दिल्ली में एलान किया. बब्बर यूपी कांग्रेस के पहले ऐसे चीफ हैं, जाे दूसरी पार्टी से आए हैं. वे पहले जनता दल और सपा में रहे हैं. उन्होंने 2009 में हुए लोकसभा उप-चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था. ऐसे में राज बब्बर के कद पर पार्टी में किसी को कोई संदेह नहीं है. राज बब्‍बर बॉलीवुड के नामचीन कलाकार रहे हैं. लेकिन साल 1989 में वह राजनीति में उतर गए. उन्‍होंने जनता दल से शुरुआत की, बाद में समाजवादी पार्टी में गए. वर्ष 2006 में समाजवादी पार्टी ने उनको पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में निलंबित कर दिया. दो साल बाद वह कांग्रेस में आ गए. 2009 के लोकसभा चुनाव में राज बब्बर ने डिंपल यादव को हराकर अपना लोहा मनवाया. साल 2014 का लोकसभा चुनाव उन्होंने गाजियाबाद से लड़ा था, लेकिन बीजेपी के जनरल वी के सिंह से हार गए थे. राज बब्‍बर यूपी के ही हैं. उनका जन्म 23 जून, 1952 को उत्तर प्रदेश के टुंडला (आगरा) में हुआ था. उन्‍होंने स्‍कूली पढ़ाई फैज-ए-आम स्कूल आगरा से की. ग्रेजुएशन भी आगरा से ही किया. इसके बाद एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) से एक्टिंग का कोर्स किया. वह एनएसडी में 1975 के बैच में थे. यहां से निकलने के बाद वह मुंबई चले गए. ‘इन्साफ का तराजू’ और ‘आज की आवाज’ जैसी उनकी फिल्‍में काफी हिट हुईं. राज बब्‍बर की शादी नादिरा बब्‍बर से हुई थी. नादिरा से उन्‍हें बेटा आर्य और बेटी जूही हुईं. बाद में राज बब्‍बर ने स्मिता पाटिल से शादी की. स्मिता से उन्‍हें एक बेटा प्रतीक हुआ. स्मिता नहीं रहीं तो राज बब्‍बर एक बार फिर नादिरा के साथ रहने लगे थे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=3heqPq8mns8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Ga7FxIANXhE” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=mMeFdbqVb2g” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here