Raj Babbar Congress

0

HIT **** (News Rating Point) ​14.03.2015​
इस सप्ताह उत्तराखंड से निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने जाने की वजह से राज बब्बर चर्चा में रहे. 14 मार्च को नवभारत टाइम्स ने लिखा- कांग्रेस से राज बब्बर को राज्यसभा का निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिया गया है. शुक्रवार को विधानसभा सचिव जगदीश चन्द्र ने उन्हें राज्यसभा सांसद का सर्टिफिकेट दिया. गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद मनोरमा शर्मा के आकस्मिक निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. इस सीट पर राज बब्बर एक मात्र कैंडिडेट थे जिन्होंने नामांकन किया था. शुक्रवार को नाम वापस लेने का अंतिम दिन था. देशबंधु- अभिनेता से नेता बने राज बब्बर को आज उत्तराखंड से राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित घोषित कर दिया गया. श्री बब्बर को काँग्रेस की सीट पर निर्विरोध राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित किया गया क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था. भाजपा ने विधानसभा में सदस्यों की कमी के कारण अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया. दैनिक जागरण- उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार व सिने अभिनेता राज बब्बर निर्विरोध निर्वाचित हो गए. शुक्रवार को नाम वापसी का समय पूरा होने के बाद रिटर्निग आफीसर व सचिव विधानसभा जगदीश चंद्र ने इसकी घोषणा करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार को उनके निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा. उपचुनाव में जीत के बाद राज बब्बर ने कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचकर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले 11 मार्च को टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा- Raj Babbar has been declared Congress nominee for the Rajya Sabha seat which fell vacant after the death of Manorama Dobriyal Sharma. He is set to be elected unopposed from Uttarakhand, as the BJP has decided not to contest the by-poll.​ Actor-turned-politician Raj Babbar, 62, filed his nomination papers in the presence of chief minister Harish Rawat and state Congress chief Kishore Upadhyay . The process of filing nomination papers for the Rajya Sabha seat came to an end at 3pm on Tuesday . Babbar was the only one to file papers.​

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here