Rajnath Singh BJP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Rajnath_Singh” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT *** (News Rating Point) 11.06.2016
उत्तर प्रदेश की राजनीति के केंद्र में नज़र आने की वजह से राजनाथ सिंह इस सप्ताह तमाम तरह की खबरों और विश्लेषण में नज़र आये. चैनलों ने भी उन्हें प्रमुखता से चलाया. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करो या मरो की स्थिति वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा हो सकते हैं. हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि इसके लिए वह खुद तैयार होंगे या नहीं. कई अखबारों ने लिखा कि पार्टी नेतृत्व राजनाथ के समक्ष इस आशय का प्रस्ताव पहले ही रख चुका है. दरअसल पार्टी नेतृत्व नहीं चाहता कि यूपी में मुलायम सिंह यादव-अखिलेश यादव और मायावती जैसे दिग्गज सियासी चेहरे के मुकाबले वह किसी गुमनाम या औसत व्यक्तित्व के नेता को आगे कर चुनाव मैदान में उतरे. फिर संगठन की कमान पिछड़ी जाति के केशव प्रसाद मौर्य को देने के बाद अगड़ी जातियों की अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए उसे किसी अगड़े और दमदार चेहरे की जरूरत है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=IiyqqRjwGO8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=QFUp5NqT5lg” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=fCFMiFYVeH0″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here