Rajnath Singh BJP

0

HIT * (News Rating Point)​ ​​07.03.2015​
निर्भया पर बीबीसी की डाक्यूमेंट्री​ , अयोध्या पर हाशिम से मुलाक़ात की बात और अपने तमाम बयानों की वजह से राजनाथ सिंह चर्चा में रहे. नयी दुनिया ने निर्भय प्रकरण पर लिखा- निर्भया गैंगरेप मामले के दोषी मुकेश के इंटरव्यू पर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. सबसे पहले जदयू के सांसद केसी त्यागी ने नियम 267 के तहत इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाने की अनुमति के लिए नोटिस दिया. इस पूरे विवाद पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि शर्तों पर इंटरव्यू की इजाजत मिली. उन्होंने कहा कि रिसर्च के नाम पर बीबीसी को इंटरव्यू की इजाजत दी गई. राजनाथ सिंह ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री प्रशासन को दिखाई जानी चाहिए थी. इजाजत में शर्तें का उल्लंघन हुआ है. राजनाथ सिंह ने कहा कि देखने के बाद आपत्तिजनक बातों का पता चला. बीबीसी ने अपनी हिंदी वेबसाईट पर लिखा- “डॉक्यूमेंट्री हमारे एडिटोरियल गाइडलाइन के अनुरूप है और इस संवेदनशील मुद्दे को पूरी जिम्मेदारी के साथ पेश करती है इसलिए ‘बीबीसी-4 इसका प्रसारण ब्रिटेन में किया है.” हिन्दुस्तान ने लिखा- केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि निर्भया पर बने वृत्तचित्र का प्रसारण किये जाने से उन्हें पीड़ा हुई और मंत्रालय इस मामले में ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन पर उचित कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।
इससे पहले दो मार्च को अमर उजाला ने लिखा-​ ​केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि मंदिर मुद्दे को लेकर यदि हाशिम अंसारी मिलने आते हैं तो उनका स्वागत है​.​ वे रविवार को निजी समारोह में हिस्सा लेने के बाद पुलिस लाइंस में पत्रकारों से मुखातिब थे​ . गौरतलब है कि बीते दिनों अयोध्या विवाद के मुकदमे में बाबरी मस्जिद पक्ष के मुद्दई हाशिम अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की बात कही थी. इस बाबत एक सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि मंदिर मुद्दे को लेकर यदि हाशिम अंसारी मिलते हैं तो उनका स्वागत है. नवभारत टाइम्स- टीडीपीजी कॉलेज के स्थापना शताब्दी समारोह में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के बार-बार युद्ध विराम को भारत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश की सीमा और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी. माओवादियों और आतंकवाद को खत्म करने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है. मौजूदा समय में देश की सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है और आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार देश के किसानों के हितों को ही सर्वोपरि रखेगी. उन्होंने कहा कि जब चीन अपनी भाषा मंदारिन में शक्तिशाली बन सकता है, तो भारत अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देकर शक्तिशाली क्यों नहीं बन सकता है. हिन्दुस्तान ने दो मार्च को लिखा- ​भारत आतंकवाद को दे रहा है मुंहतोड़ जवाब. फिर तीन मार्च को अमर उजाला ने लिखा- बाबरी मस्जिद के मुद्दई मो. हाशिम अंसारी केंद्रीय गृहमंत्री के आए बयान पर कहा कि राजनाथ सिंह अयोध्या आएं तो उनका स्वागत है. हाशिम सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री के आए उस बयान कि मंदिर/मस्जिद मुद्दे को लेकर हाशिम मिलने आते हैं तो उनका स्वागत है पर बोल रहे थे. नवभारत टाइम्स ने तीन मार्च को लिखा- सईद के बयान को लेकर संसद में जोरदार हंगामा हुआ और निंदा प्रस्ताव पास करने की मांग की गई. लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सईद ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने बयान के बारे में बताया था, इसलिए पीएम को सदन में स्पष्टीकरण देना चाहिए. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरी प्रधानमंत्री से बात हुई है. सईद ने विवादास्पद बयान के बारे में उन्हें नहीं बताया था. जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव का श्रेय चुनाव आयोग, सेना, अर्द्धसैनिक बलों और राज्य के लोगों को जाता हैं. उनके बयान से असंतुष्ट विपक्ष ने वॉकआउट किया. बयान पर अड़े मुफ्ती- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव का श्रेय पाकिस्तान और अलगाववादी हुर्रियत को देने के अपने बयान पर विवाद के बावजूद अड़े हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here