Ram Achal Rajbhar BSP

0

FLOP ** (News Rating Point) 06.08.2016
बीजेपी के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में इस सप्ताह एक और नाम चर्चा में आया. इनमे बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर समेत तीन बड़े नेताओ को चिन्हित किया गया. अखबारों ने लिखा कि जिला प्रशासन ने पुलिस को जांच के लिए धरना-प्रदर्शन के दौरान तैयार की गई वीडियो रिकार्डिग की सीडी उपलब्ध कराई थी. सीडी की जांच में तीनों बड़े नेता दयाशंकर की बेटी, पत्नी और मां के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाते चिन्हित किए गए. एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि प्रशासन ने पुलिस को जांच के लिए प्रदर्शन की सीडी उपलब्ध कराई थी, वह 28 मिनट की थी. इस सीडी को देखने के बाद ही पुलिस ने बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर, बसपा नेता नौशाद अली, अतर सिंह राव की पहचान की है. अब पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. उधर, स्वाती सिंह ने भी मंगलवार को केस के विवेचक सीओ अशोक वर्मा को साक्ष्य के लिए सीडी सौंप दी है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)