Ram Gopal Yadav Samajwadi Party

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Ram_Gopal_Yadav” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT * (News Rating Point) 17.09.2016
समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव परिवार में हुए घमासान में एक बड़ी भूमिका निभाने की वजह से चर्चा में रहे. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच सामंजस्य बैठाने में उन्ही महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने अमर सिंह पर भी जबरदस्त हमला बोला. कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का पार्टी से कोई लगाव नहीं है. अमर सिंह का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि जो समाजवादी नहीं, वो मुलायमवादी भी नहीं हो सकते. रामगोपाल यादव लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. अखिलेश और रामगोपाल यादव के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को बिना पूछे प्रदेश अध्यक्ष पद से नहीं हटाया जाना चाहिए था. गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने भाई रामगोपाल यादव को अखिलेश से बात करने के लिए लखनऊ भेजा था. जबकि शुक्रवार सुबह शिवपाल के समर्थकों ने लखनऊ में रामगोपाल यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया. समर्थकों ने ‘रामगोपाल को बाहर करो’ के नारे लगाए.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=cR0Hwe9hRlc” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=EWLSWsewiYI” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=xjkWQ5vC0KU” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here