Ram Shankar Katheria BJP UP Agra

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Ram_Shankar_Katheria” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT *** (News Rating Point) 07.05.2016
आगरा से बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया इस सप्ताह अपने खिलाफ लगे आरोपों से सरकार की क्लीन चिट पाने की वजह से चर्चा में रहे. अखिलेश यादव की सरकार ने कठेरिया को बड़ी राहत दी. यूपी सरकार ने उनके ऊपर से पांच आपराधिक मामलों को वापस ले लिया है. कठेरिया ने इन सभी मामलों को वापस लेने पर यूपी सरकार का धन्यवाद कहा है. उन्‍होंने कहा कि मेरा भाषण और बातें आपराधिक नहीं थी. उन्‍हें केवल राजनीतिक वजह से विवादित बनाया गया था. अखबारों ने लिखा कि विश्व हिंदू परिषद के एक नेता की मौत की शोकसभा में एक समुदाय विशेष पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सांसद रामशंकर कठेरिया को सूबे की अखिलेश सरकार ने 2013 में दो आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे. वहीं कठेरिया पर 2010 से 2011 के बीच आगरा के तीन पुलिस स्टेशनों में भी केस दर्ज किए गए थे. उस वक्त वे स्थानीय सांसद थे. उन पर दंगे, पुलिस पर हमले, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे आरोप लगे थे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=uJs5fvvr6G4″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=NhaPOLYzmOQ” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here