Ram Shankar Katheria BJP UP Agra

0

 

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Ram_Shankar_Katheria” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

FLOP ** (News Rating Point) 05.03.2016
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और शिक्षा राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया आगरा में दिए विवादित बयान के चलते इस सप्ताह चर्चा में रहे. दरअसल कठेरिया ने वीएचपी कार्यकर्ता की शोकसभा में कहा था कि हमें खुद को ताकतवर बनाना होगा और उनके खिलाफ जंग छेड़नी होगी वर्ना हमें दूसरा साथी भी खोना पड़ेगा. इस पर पूरे देश में हंगामा मच गया. विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गया. संसद में मुद्दा गूंजा. दरअसल कुछ दिन पहले आगरा में वीएचपी कार्यकर्ता अरुण माहौर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कठेरिया ने कहा, ‘हिंदू समुदाय के खिलाफ यह षड्यंत्र किया जा रहा है, इसे पहचानने के लिए हमें अलर्ट रहना होगा और खुद को मजबूत करना होगा. हमें इसके खिलाफ लड़ना होगा, क्योंकि अगर अब हम इसे नहीं करते हैं तो आज हमने एक अरुण को खोया है और कल कोई दूसरा अरूण होगा… हत्यारों को भी मरना होगा, हमें ऐसा उदाहरण पेश करना होगा.’ माहौर की हत्या के आरोपियों के लिए फांसी की मांग करते हुए कठेरिया ने कहा कि उनका मंत्री पद उनको रोकने के लिए नहीं होगा. उन्होंने कहा कि “प्रशासन सोचता है कि मैं मंत्री बन गया, मेरे हाथ बंध गए हैं.” उन्होंने कहा कि हम अपनी कॉलोनियों में इस अभियान को जारी रखेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी उतरेंगे. हालांकि कठेरिया ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. जबकि जेडीयू सांसद केसी त्यागी ने कहा कि आगरा में जो हत्या हुई उसमें नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. लेकिन विहिप, आरएसएस औऱ बीजेपी के लोग अपनी भाषा से माहौल को विषाक्त कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसी ने अगर अपराध किया है तो उसको सजा होनी चाहिए. लेकिन उस पर इस तरह की भड़काऊ बयानबाजी, किसी समुदाय के खिलाफ बोलना सही नहीं है. ऐसे मंत्री को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए. समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि ये देशविरोधी बयान है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल में रहने का कोई हक नहीं है. जबकि मोदी सरकार ने केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया को क्लीन चिट दे दी. गुरूवार को राज्यसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा कि कठेरिया ने कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो पुलिस कार्रवाई करती.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=jEQOCKMJcu8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=UGVQ7LcWitQ” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=fvPKZKcdnuo” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=KkvjNgBaDZ0″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here