Ram Singh Samajwadi Party UP Pratapgarh Patti

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-am-singh-samajwadi-party-up-pratapgarh-patti” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ***** (News Rating Point) 13.08.2016
इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय की वजह से सपा विधायक राम सिंह इस सप्ताह चर्चा में रहे. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रतापगढ़ के पट्टी से सपा विधायक व ददुआ के भतीजे राम सिंह के चुनाव को शून्य घोषित कर दिया. कोर्ट ने कहा है कि राम सिंह को बतौर एमएलए कोई लाभ या पेंशन नहीं मिलेगी. राम सिंह से 156 वोट से हारे बीजेपी के राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने रिटर्निंग अफसर पर गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए चुनाव रद करने की मांग की थी. राम सिंह ददुआ के भाई बाल कुमार पटेल के बेटे हैं. वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में पट्टी विधानसभा की मतगणना  के दौरान पंडाल में बवाल भी हुआ था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here